पड़ोसी युवकों पर महिला सहित नाबालिग ने लगाया छेड़खानी का आरोप,विरोध करनें पर पिटाई का आरोप
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में एक महिला व नाबालिग ने अलग अलग पड़ोस में रहनें वालें युवकों पर छेड़छाड़ व पिटाई का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिंभावली के गांव निवासी महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक अक्सर उसके घेर में कूड़ा डाल देता है। जिसे लेकर उसे और परिजनों ने आरोपी को कई बार मना किया। लेकिन उसके बाद भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आया। रविवार को आरोपी एक बार फिर उसके घेर में पहुंच गया। जिसे देखकर उसने आरोपी को वहां से जाने के लिए कहा। जिससे गुस्साए आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर आरोपी ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया।
उधर गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह किसी तरह अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर रही है। दो दिन से पड़ोसी युवक उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करता आ रहा है। आने जाने के दौरान वह उसकी बेटी का रास्ता रोकता है। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने पिटाई कर उसकी बेटी को घायल भी कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।