पटेलनगर, गांधीगंज, त्यागीनगर, सर्वोदय कालोनीं सहित जनपद में मिलें 98 कोरोना मरीज, मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में मंगलवार को कोरोना ने कहर बरपाया। जनपद के हापुड़ के पटेलनगर, गांधीगंज, त्यागीनगर, सर्वोदय कालोनीं सहित 98 कोरोना कोरोना मरीज मिलें हैं। जिससे हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्वोदय कालोनी गढ़ रोड हापुड़ में एक, लालपुर में एक, रामपुर में एक, शिवाजी नगर पिलखुवा में एक, डहाना में एक, सिखेड़ा पिलखुवा में एक, चाह डिब्बा पिलखुवा में एक, गालंद में एक, डूहरी में एक, बुकलाना में एक, वैट में दो, चौपला हापुड़ में एक, रफीक नगर में एक, कस्तला कासमाबाद में एक, इंद्रा कालोनी में एक, पिलखुवा में एक, झड़ीना में दो, सबली में एक, मौहम्मदपुर सिम्भाली में एक, औरंगाबाद में दो, मुबारकपुर में एक, अठसैनी में एक, भोवापुर में एक, खेड़ा सिम्भावली में एक, सरस्वती आवासीय में एक, संजव विहार हापुड़ में एक, अलका विहार में दो, त्यागी नगर में तीन, गांधी गंज में एक, पटेल नगर हापुड़ में एक कोरोना, श्री नगर में चार, कक्कोड़ी में एक, सपनावत में दो, चितौली में एक, न्यू पन्नापुरी में दो, तारामिल कालोनी में एक, कृष्णा विहार में एक, आर्य नगर हापुड़ में एक, आदर्श नगर में पांच, बुलंदशहर रोड पुरानी चुंगी में दो, राजीव विहार में एक, गणेश पुरा में एक, देवली दहाना में एक, सिकंदर गेट में एक, असौड़ा में तीन, मलकपुर में एक, सिमरौली में एक, कनिया कल्याणपुर में दो, गोयना में एक, बक्सर में तीन, गांव बछलौता में एक, कुराना में एक, चंद्र नगर में एक, दहीरपुर में एक, धौलाना में एक, कंदौला में एक, डहाना में एक, सिम्भावली में आठ, तगासराय में पांच, सलाई में एक, समाना में एक, जे के कालोनी हापुड़ में दो, इंद्रलोक कालोनी हापुड़ में एक मरीज मिलें हैं।
4 Comments