पंताजलि स्टोर व मंदिर में चोरी,सीसीटीवी कैमरें में कैद हुए चोर


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
बाबूगढ़ क्षेत्र में चोरों का आंतक आए दिन बढ़ता रहा है। थाना प्रभारी की निष्क्रियता व क्षेत्र में पकड़ ना हो पानें के कारण क्षेत्र में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने जहां एक ओर पंतजलि मेगा स्टोर में चोरी की ,वहीं एक मंदिर को भी चोरों ने नहीं बख्शा ।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता रोड पर पतंजलि मेगा स्टोर में चोरों ने धावा बोलकर हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया। घटना के वक्त चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद हो गए।
उधर थाना हाफिजपुर क्षेत्र में नागेश्वर मंदिर में भी चोर ने घुसकर सामान चोरी कर लिया।

Exit mobile version