न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने अभियान चलाकर तीन बाल विवाह रूकवाएं
हापुड़।
जनपद में न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने अभियान चलाकर विभिन्न क्षेत्रों में होनें वालें तीन बाल विवाह रूकवाएं और अभिभावकों को कड़ी चेतावनी दी।
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई हापुड़, वन स्टॉप सेन्टर हापुड़ व ए0एच0टी0यू0 हापुड़ की सयुक्त टीम द्वारा चलाये गये बालविवाह , बाल श्रम अभियान में पिछले 5 दिन में 3 बाल विवाह को रोकने में कामयाबी हासिल हुई है।
उन्होंने बताया कि न्यायपीठ बाल कल्याण समिति हापुड़ द्वारा बाल विवाह की पीडिता ,बालिका की काउन्सिलिंग कराकर उनके उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में चेतवानी के साथ दिया गया तथा उनसे अन्डरटेंकिंग भी ली गई कि बालिका की शादी बालिग होने पर ही करेंगे और भविष्य में एसी गलती दोबारा नही करेंगे।
टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता हुमा चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू सिंह, प्रभारी वन स्टॉप सेन्टर सोनिया व ए०एच०टी०यू० प्रभारी आदि मौजूद रहें ।
6 Comments