हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक युवती को नौकरी लगावाने का झांसा देकर एक युवक पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक मौहल्लें निवासी युवती ने थानें में दर्ज एफआईआर में कहा कि 14 फरवरी को करीमपुरा निवासी एक युवक अरशद कुरैशी से मुलाकात हुई। जिससे नौकरी कि बात हुई और आरोपी ने उसे नौकरी लगवानें का आश्वासन दिया। 18 फरवरी को आरोपी ने फोन पर एकाउंटेंट के पद पर नौकरी लगवानें की बात कहकर मजीदपुरा के एक मकान में ले जाकर रेप किया और विरोध करनें पर मारपीट की और पुलिस में बताने पर जान से मारनें की धमकी दी।
मंगलवार को पीडिता ने पुलिस को घटना बताते हुए थानें में तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।