News
नेशनल हाईवें-9 स्थित सीएनजी पंप से गैस लीक होनें की अफवाह से मचा हड़कंप
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 दिल्ली रोड़ स्थित एक सीएनजी पंप पर गैस लीकेज होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंच जानकारी की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के दिल्ली रोड़ पर लगें एक सीएनजी पंप पर कम्पनी ने पिलखुवा में नया पंप लगानें के लिए रविवार को शट डाउन लिया था,जिसके चलते गैस के पाईप लाइन को खाली किया गया था। इस बीच शहर में गैस लीकेज की अफवाह से हड़कंप मच गया।
फायर अधिकारियों के अनुसार नया पंप लगानें के लिए कंपनी द्वारा शट डाउन लिया गया था।