News
नेशनल हाईवें-9 पर लग्जरी गाड़ी में खड़े होकर स्टंट करते उघमी का वीडियो वायरल,,कटा 7 हजार का चालान
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ से दिल्ली के नेशनल हाईवें-9 पर शादी में जाते समय लग्जरी कार में खड़े होकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करनें के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 7 हजार रुपए का चालान काट दिया।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर उपदेश कुमार
ने बताया कि लग्जरी मोटर कार दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री के नाम पर दिल्ली आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत है। किर पर 7 हजार रुपये का चालान भी किया गया है। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने, ट्रैफिक नियम को तोड़ने समेत अन्य मदों में चालान किया हैं। वायरल वीडियो हाइवे पर तेज गति से जाती हुई दिख रही है जिसमें कार सवार युवक छत पर खडा नजर आ रहे है।