नेशनल हाईवें-9 पर कार के आगे आई नील गाय , भाजपा नेता सहित परिवार को आई हल्की चोट,बाल बाल बचें

हापुड़ ,(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

गाजियाबाद से जागरण से वापस हापुड़ परिवार सहित लौट रहे
हापुड़ निवासी व भाजपा नेता प्रवीण सेठी की गाड़ी के आगे अचानक नील गाय आनें से टक्कर हो गई। जिससे कार सवार परिवार बाल बाल बच गया। भाजपा नेता सहित परिवार को मामूली चोटों आई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के कोठीगैट निवासी भाजपा नेता प्रवीण सेठी अपने परिवार के साथ गाजियाबाद से बालाजी के जागरण से रात एक बजे वापस हापुड़ आ रहा थे, तभी निजामपुर बाईपास पर अचानक कार के सामने नीलगाय आ गई। जिससे कार के शीशे टूट गए। कार सवार भाजपा नेता प्रवीण सेठी,उनकी माताजी व परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई।

Exit mobile version