निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किया जाए मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन – राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
हापुड़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप के नेतृत्व में आज ,प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद हापुड से विद्यालय समय में वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग से होने वाली समस्याओं के संबंध में वार्ता की गई।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बताया कि महानिदेशक विजय किरण आनंद जी का आदेश है कि प्राचार्य डाइट द्वारा मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा ताकि निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु वीडियो कॉल /वॉइस कॉल द्वारा निगरानी करने के प्रावधान /दिशा निर्देश बताए गए हैं
बताए गए दिशा निर्देश में बिंदु 6 द्वारा विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक /सहायक/ अध्यापक /शिक्षामित्र /अनुदेशक द्वारा तीन बार अलग-अलग कार्य दिवसों में वीडियो कॉल /वॉइस कॉल रिसीव न करने पर शिक्षकों के प्रति आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है जो शिक्षकों के प्रति न्याय संगत नहीं है
शिक्षक अपनी पूरी निष्ठा के साथ विद्यालय में उपस्थित होकर खुद को अपने निजी फोन से दूर रखते हो निपुण भारत मिशन /एफ एल एन के प्रभावी क्रियान्वयन में लगा हुआ है हमारे कुछ शिक्षक साथी ऐसे भी हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है और कुछ के पास स्मार्टफोन है तो उन्हें फोन चलाना नहीं आता और नेटवर्क की भी समस्या रहती है
ऐसी स्थिति में तीन बार वीडियो कॉल वॉइस कॉल रिसीव न कर पाने की स्थिति में शिक्षकों पर कार्यवाही करना उचित नहीं है बल्कि ऐसा करके उनका मनोबल तोड़ने जैसा है जिससे निपुण भारत मिशन / एफ एल एन के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना है शिक्षक साथी सोनू द्वारा जब यह पूछा गया कि एक ही समय में शिक्षण कार्य जरूरी है या मूल्यांकन प्रकोष्ठ द्वारा गठित टीम की वीडियो कॉल/ वॉइस कॉल सुनना।
तो इस पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला जिला संयुक्त मंत्री आदर्श गोयल जी ने कहा कि कक्षा में शिक्षण कार्य करें या वीडियो कॉल सुने यदि वीडियो कॉल सुनता है तो उससे बच्चों के शिक्षण कार्य में बाधा आती है और निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन में भी दिक्कत आएगी।
संगठन मंत्री मोहर सिंह ने बताया शिक्षकों से शिक्षण कार्य के साथ-साथ गैर शिक्षण कार्य भी कराए जा रहे हैं जैसे शिक्षकों को काफी समस्या आ रही है वार्ता करने वालों में अरुण सिसोदिया ,मनोज पाल, लियाकत अली ,महेंद्र , जय भारत,चंद्रकांत ,यामीन, आदि शिक्षक भी थे
6 Comments