निकाह के बाद विवाहिताओं को अलग अलग मारपीट कर घर से निकाला , एफआईआर दर्ज

निकाह के बाद विवाहिताओं को अलग अलग मारपीट कर घर से निकाला , एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अलग अलग दो विवाहिताओं को सुसरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलन्दशहर के बीबीनगर निवासी
आईना का निकाह गढ़ निवासी
बिलाल से 18 अप्रैल 22 को हुआ था।
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही पति सहित सुसराल वाले मारपीट करते थे। ससुरालियों ने 21 अप्रैल 25 को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
उधर गढ़ निवासी शारदा ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में गढ़ निवासी आमिर के साथ हुई थी । 2023 में पति की मौत हो गई थी ।
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसकी दोस्ती वैट निवासी सुहैल से हो गई और दोनों ने निकाह कर लिया, परन्तु शादी के बाद वह उसे सुसराल नहीं ले गया और सुसरालियों ने उसके पास आकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।