निकाय चुनाव संपन्न करवानें के लिए आईएएस मेधा रूपम हापुड़ जनपद की प्रेक्षक नियुक्त
हापुड़।
जनपद हापुड़ में अवस्थित नगर पालिका परिषद हापुड़, पिलखुवा एवं गढ़मुक्तेश्वर तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ के अध्यक्ष/ सदस्य पदों पर निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है कि नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतदान /मतगणना को संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा श्रीमती मेधा रूपम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर को जनपद हापुड़ के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जनपद में निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव हेतु प्रेक्षक महोदया से मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के कक्ष संख्या जी 1 में प्रातः 11:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक मिल सकते हैं तथा कोई भी जानकारी दूरभाष संख्या 0122 -2314000 एवं मोबाइल संख्या
8126188079 पर भी अवगत करा सकते हैं । यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) / जिला मजिस्ट्रेट हापुड संदीप कुमार द्वारा दी गई है। जिला सूचना अधिकारी हापुड।
3 Comments