हापुड़। जनपद के निकाय चुनाव में परिषदीय सरकारी स्कूलों के 629 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षकों की ड्यूटी लगने से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। शिक्षकों की ड्यूटी तीन पालिका और एक पंचायत क्षेत्र में लगाई गई है।
जनपद में निकाय चुनाव का मतदान 11 मई को होगा। इसमें जिलेभर के परिषदीय सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के हापुड़ ब्लॉक से 182, गढ़ ब्लॉक से 138, धौलाना से 138, सिंभावली से 162, नगर क्षेत्र हापुड़ से 4, पिलखुवा से 5 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 629 शिक्षकों की ड्यूटी लगी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि निकाय चुनाव में 629 शिक्षकों की ड्यूटी लगी है।
4 Comments