निकाय चुनावों में प्रत्याशियों पर सटोरियों ने लगाया करोड़ों का सट्टा, प्रत्याशियों में बैचेनी
हापुड़।
नगर निकाय चुनाव को लेकर सट्टाबाजार भी काफी सक्रिय रहा। दिन भर प्रत्याशियों की हार जीत का गणित लगाया जाता रहा। शाम होते होते कई बार उतार चढ़ाव के बीच सटोरियों ने करोड़ों का दांव लगाया। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद सटोरियों का खेल जारी रहा।
हापुड़ का सट्टाबाजार अनेक वर्षों से हार जीत का समीकरण लगाने में अव्वल माना जाता रहा है। बात चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की हार जीत की हो या फिर क्रिकेट के मैदान में लगने वाले चौकों छक्कों की हो, सभी को लेकर हापुड़ के सटोरियों की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है। लोगों में चर्चा है कि निकाय चुनाव को लेकर भी सटोरियों ने एक सप्ताह पूर्व से ही अपने अपने पासे फेंकने शुरू दिए थे। करोड़ों का सट्टा लगाया जा चुका था, लेकिन सट्टाबाजार की भाषा में असली सौदा चुनाव के दिन ही बाजार में निकलकर आया। सटोरियों ने दिन भर अपने अपने आंकलन के आधार पर सौदेबाजी कर सट्टा लगाया। चेयरमैन पद की प्रत्याशी के अलावा वार्डों के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत पर भी बाजी लगाई गई। इन सटोरियों में आम से लेकर खास तबके के लोग शामिल रहे। हालांकि पुलिस प्रशासन सट्टेबाजी को रोकने के लिए तमाम प्रयास करता रहा, लेकिन सटोरियों का बाजार इतना बड़ा है, उसे रोक पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल भरी चुनौती है।
7 Comments