
- बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास में हुई मारपीट की घटना
- पीड़ित चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
- , हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में रहने वाले एक चिकित्सक के साथ कालोनी के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जिसमें वह घायल हो गए। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने कालोनी में चल रहे नाली और सड़क निर्माण को लेकर कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित चिकित्सक की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवास विकास कालोनी में रहने वाले चिकित्सक डाक्टर अबरार ने बताया कि कालोनी में ही नाला और सड़क का निर्माण चल रहा है। इस निर्माण को लेकर कालोनी के रहने वाले कय्यूम, फैजी, शम्मी सैफी और डाक्टर राशिद के साथ उनका विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि सभी ने मिलकर उनके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। इस बात की सूचना पीड़ित चिकित्सक ने तत्काल यूपी-112 पर दी।
पुलिस को मौके पर देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद से चिकित्सक काफी डरा हुआ है। उसने चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

