News
नाबालिग बच्चों के वाहन चलानें पर पुलिस ने 24 वाहनों के काटे चालान, अभिभावकों को दी चेतावनी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शहर में नाबालिग बच्चों द्वारा तेज रफ्तार में दोपहिया वाहनों के चलानें की सूचना पर बुधवार को हापुड़ पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों के 24 वाहनों के चालान काटते हुए अभिभावकों को मौकें पर बुलाकर चेतावनी दी गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में नाबालिगों द्वारा तेजरफ्तार में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चला रहे हैं। जिससे हर समय दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। बुधवार को हापुड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर उपदेश सिंह ने संयुक्त अभियान चलाकर तहसील चौपाल व रामलीला मैदान के पास 24 वाहनों के चालान काटे।