नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़,
पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव घुंघराला निवासी पीड़िता की मां ने शिकायत में कहा है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही जैद पुत्र रिफाकत ने दिनाक 23 सितंबर 2022 को छेड़छाड़ की थी । जिसकी रिपोर्ट थाना हाफिजपुर पर दर्ज है तथा मुकदमा में चार्जशीट लग चुकी है। 18 अप्रैल को जैद पुत्र रिफाकत, रिफाकत पुत्र अरशद, नदीम व मतीन पुत्र ताहिर प्रार्थनी के घर आये तथा मुकदमे में फैसला करने का दबाव बनाने लगे ना करने पर जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गये। जिसके चलते वह और उसका पूरा परिवार भयभीत है। इसकी सूचना पीड़िता की मां ने थाना हाफिजपुर पर भी दी परन्तु कोई कार्वाही नही हुई। मामले में पुलिस अधीक्षक ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया। जिसके बाद हाफिजपुर पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर दिया है।
6 Comments