नाबालिग की बेसिक विभाग में नियुक्ति का आरोप, डीएम से की शिकायत

नाबालिग की बेसिक विभाग में नियुक्ति का आरोप, डीएम से की शिकायत
, हापुड़।
जिलें में चर्चाओं में रहने वाला बीएसए कार्यालय में अब एक नाबालिग की मृतक आश्रित में नियुक्ति देने का आरोप लगाते हुए डीएम व उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
हापुड़ के शिवपुरी निवासी सीए हर्ष अग्रवाल ने बताया कि
बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय से 10 जुलाई 2024 को नियुक्ति आदेश जारी किया गया। इसमें
एक किशोर को मृतक आश्रित में नियुक्त किया गया। दसवीं की सनद में उक्त किशोर की आयु 11 नवंबर 2006 अंकित है।
18 साल की आयु पूर्ण होने से चार महीने पहले ही बीएसए कार्यालय से नियुक्ति पत्र दे दिया गया है।
शिकायतकर्ता ने प्रकरण में शासन से भी शिकायत की है। बीएसए रितु तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बीएसए कार्यालय के दो बाबू कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदा कर्मचारी निखिल शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसके बाद बीएसए कनिष्ठ सहायक को निलंबित और संविदा कर्मी की सेवा समाप्त की गई। बीते शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने सहायक लेखाकार कपिल और निखिल को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में वर्खास्त किया था। साथ ही डीसी निर्माण विशाल को चयन प्रक्रिया में अनियमितता और शिकायतों के चलते बर्खास्त कर दिया था।