GarhNewsUttar Pradesh
नाबालिग किशोर के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, कार्यवाही की मांग
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला में 6 वर्षीय बच्चे के साथ मोहल्ले के युवक ने कुकर्म किया, वहीं जब बच्चे की मां ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर महिला ने एसपी से शिकायत की। पीडि़ता का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही ंकर रही है। जिसके चलते आरोपी पक्ष उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट हो चुकी है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
7 Comments