हापुड़-
मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के सभागार कक्ष में शिक्षक संघ के
पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक शिक्षक प्रतिनिधि मंडल
द्वारा नवनियुक्त बीएसए रीतु तोमर का स्वागत किया।
बीएसए रितु तोमर से अनुज शर्मा ने शिक्षकों के कार्य समय से निस्तारित
करने,संदीप सिरोही ने शिक्षकों की छुट्टियों का पोर्टल पर समय से
निस्तारण करने की मांग की।
बीएसए द्वारा शिक्षकों का आश्वास दिया गया कि विभागीय कार्यों को
समय से निस्तारित किया जाएगा और शासन के कार्यो को प्राथमिकता से लिया
जाएगा। स्वागत करने वालों में में वेतन भोगी समिति के
डायरेक्टर आस मोहम्मद,अलका शर्मा,एआरपी सुरेंद्र तोमर,विपिन चौहान
गुरुदयाल, संदीप एवं एसआरजी भारत शर्मा,शिक्षक दिनेश, सरवन, अमित,संजीव,
रेनू देवी, शीतल,अंकुर, निप्राजी,फजलुर्रहमान,सिराजुद्दीन ,सुनील,व्यायाम
शिक्षक सतेंद्र,पूनम गौतम प्रीति आदि शामिल थे।