नलकूप घोटालें सहित अन्य बिजली समस्यायों को लेकर भाकियू ने किया लखनऊ में जबदस्त प्रदर्शन व धरना, सौंपा ज्ञापन
हापुड़। जनपद में बिजली कनेक्शन घोटाले़ सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लखनऊ शक्ति भवन में किसानों ने जबदस्त प्रदर्शन कर धरनें पर बैठ गए और ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने बताया कि लखनऊ में शक्ति भवन पर बिजली से संबंधित अपने हापुड़ जिले की समस्याओं को रखा , जिसमें जिले में 2004 में बिजली घोटाला हुआ था, किसानों के नल कुपो के बिल जमा रसीद के लेजरों मे आग लगा दी थी. किसानों ने बिलक् जमा किये थे, किसानों के पास जमा रसीद भी है, लेकिन किसानों के नाम लाखों रुपए बकाया बिल आ रहा है, सामान्य योजना के अन्तर्गत जिन किसानों के योजना में जमा धनराशि है, और रसीद भी काटी गई है, बहुत किसानों को कन्केशन भी दे दिये है, वचिंत किसानों को भी कनेक्शन दिये जाये। हापुड़ जिलें में ओवरलोड ट्रांसफर की क्षमता वृद्धि की जाए।जर्जर विद्युत लाइने बदली बाये,गावों मे 11हजार की लाइने की जगह केविल डाले जाये।
इस मौके पर अनिल हूण, जोगिंदर मावी ब्लॉक अध्यक्ष गढ़, जागेश्वर चौधरी, रविंद्र नागर, प्रमोद, योगेंद्र शर्मा, जगपाल सिंह, विनीत कुमार आदि मौजूद थे।