नगर पालिका की लापरवाही के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर हैं लोग
हापुड़। नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 28 के आधे से ज्यादा मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह से गंदा बदबूदार पानी आ रहा है, पिछले एक सप्ताह से वहां के लोग एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं,नगर पालिका परिषद हापुड़ के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नहीं मिल पा रहा लोगो को न्याय, जहां एक तरफ भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार जल ही जीवन अभियान व अमृत योजना पर हजारों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद हजारों करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी नहीं दे पा रही नगर वासियों को शुद्ध पेयजल, ट्यूवैल के ऑपरेटरो व पाईप लाईन लिकेज को सही करने के नाम पर हजारों लाखों रुपए खर्च करती है नगरपालिका सिर्फ कागजो तक सिमटी है। पूर्व में भी सभासदो ने मंडलायुक्त मेरठ से शिकायत की थी। पिछले एक सप्ताह से सिकंदर गेट भंडा पट्टी, पत्थर वाला कुआं, आदि मोहल्लो के लोग गंदा बदबूदार पानी पीने को मजबू है, जबकि मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है कि हीट वेव को दृष्टिगत रखते हुए सभी नगर पालिकाएं आम जनता को शुद्ध पेयजल व सार्वजनिक स्थानो चौराहे आदि पर ठंडा पानी पीने आदि की व्यवस्था करे। मगर शुद्ध पेयजल की बजाय लोगों कोबदबूदार पानी पीने को मिल रहा है।