नगरपालिका द्वारा घर खाली करने को 41 घरों को जारी नोटिस लिए वापिस , तीन सदस्यीय कमेटी गठित,डीएम ने दिए जांच के आदेश

नगरपालिका द्वारा घर खाली करने को 41 घरों को जारी नोटिस लिए वापिस , तीन सदस्यीय कमेटी गठित,डीएम ने दिए जांच के आदेश
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील की इन्द्रा कालोनी में नगर पालिका परिषद द्वारा सरकारी तालाब की जमीन पर बने 41 घरों के मालिकों को घर खाली करने के नोटिस के बाद हुई किरकरी के बाद नगर पालिका ने नोटिस वापस ले लिए और डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामलें में जांच बैठा दी।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में इंद्रनगर कॉलोनी में दलितों सहित 41 परिवारों को नगर पालिका ने सरकारी जमीन पर बने घरों को खाली करने का नोटिस दिया था। जिसको लेकर हड़कंप मच गया।, जबकि इनमें से कई घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी मंजूरी के साथ बनाए गए थे।
गढ़ नगर पालिका द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि इंद्रनगर कॉलोनी में 10 बीघा जमीन पर बने 41 घर अवैध रूप से बनाए गए हैं, क्योंकि यह जमीन नगर पालिका की संपत्ति है। नोटिस में निवासियों को चेतावनी दी गई है कि वे पहले से ही जमीन खाली करने के लिए कहे गए थे, लेकिन जबरन डटे हुए हैं।नगर पालिका ने निवासियों को अपने दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है, ताकि उनकी वैधता की जांच की जा सके।
उल्लेखनीय है कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की इंद्रनगर कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से इस जमीन पर रह रहे हैं और उन्हें नगर पालिका से बिजली, पानी और अन्य नागरिक सुविधाएं मिलती रही हैं।
इस संबंध में एडीएम राजस्व संदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में तहसील गढ़मुक्तेश्वर की राजस्व टीम से स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच में पाया गया कि ग्राम गढ़मुक्तेश्वर के खसरा संख्या-959 रकबा 0.6300 है0 में तालाब दर्ज है और उक्त भूमि में मौके पर आवासीय कॉलोनी बसी हुई है जो लगभग 35 से 40 वर्ष पुरानी है। कॉलोनीवासियों से भूमि के स्वामित्व के सम्बन्ध में दस्तावेज मांगे गये तो उनके द्वारा बताया गया वर्श 1986 में नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर द्वारा जुर्माने के उपरान्त 100-100 वर्गगज के पटटे दिये गये थे, परन्तु वह पटटे राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं है। राजस्व अभिलेखों में उक्त भूमि आज भी तालाब ही दर्ज है तथा ग्राम गढ़मुक्तेश्वर बांगर नगर पालिका परिषद, गढ़मुक्तेश्वर के अन्तर्गत अधिसूचित क्षेत्र है।
उन्होंने बताया कि जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका परिषद, गढ़मुक्तेश्वर द्वारा 41 व्यक्तियों को नगर पालिका की भूमि से अपना अवैध कब्जा हटाकर नगर पालिका को भूमि सौंपने के नोटिस जारी किये गये।
प्रशनगत कॉलोनीवासियों ने नोटिफाईड एरिया कमेटी, गढ़मुक्तेश्वर, तत्कालीन जिला गाजियाबाद द्वारा दिनांक 14 मई 1986 को जारी अभिलेख प्रस्तुत किया। इस अभिलेख के आधार पर कॉलोनी वासियों के द्वारा पुनः विस्तृत जॉच की मांग की है।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने मामले में एडीएम की अध्यक्षता में गढ़ एसडीएम,ईओ गढ़ की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी है,तब तक के लिए नगर पालिका द्वारा दिए नोटिस वापिस लिए गए हैं।