News
नगरपालिका द्वारा की गई चारदीवारी को तोड़़कर कब्जाई जमीन पर रेलवें ने की नपाई,किया पौधारोपण
हापुड़।
नगर पालिका परिषद द्वारा फ्री गंज मोड़ पर बनाए गए कूड़ाघर की दीवार को तोड़कर रेलवें ने अपनी जमीन बताते हुए कब्जा कर नपाई शुरू कर दी और जमीन पर पौधारोपण किया।
जानकारी के अनुसार गत् दिनों रेलवें ने फ्री गंज रोड़ पर नगर पालिका द्वारा कूड़ा घर के लिए चारदीवारी बनाई गई थी। गत् सप्ताह रेलवे के अधिकारियों ने इस जमीन पर अपना कब्जा बताकर वहां बनी चारदीवारी को तोड़ दिया था।
बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने भूमि की नपाई शुरू करा दी। इसके साथ ही रेलवे ने अपनी भूमि पर पौधारोपण करा दिया है। जल्द ही रेलवे के अधिकारी अपनी भूमि पर पिलर लगाकर कब्जा लेंगे, ताकि कोई रेलवे की भूमि पर कब्जा न कर सके।
6 Comments