News
नगदी व जेवरात लेकर महिला फरार, हत्या की जताई आशंका

महिला लापता, हत्या की जताई आशंका
हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ने बताया कि उसकी पत्नी संदिग्ध परिस्थिति में 23 अप्रैल से लापता है। उन्होंने गांव हसनपुर लोढ़ा निवासी कौशल पर शक जताया है, जो पहले से ही उनके घर आता-जाता रहा है। आरोप है कि पत्नी घर में रखे 50 हजार रुपये, 10 तोला सोने के गहने और बाइक भी साथ लेकर गई। आशंका जताई है कि आरोपी उसकी पत्नी की हत्या कर सकता है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।