नकली भट्ठा कर्मचारी बनकर मकानमालिक से हड़पे 27 हजार रुपये
नकली भट्ठा कर्मचारी बनकर मकानमालिक से हड़पे 27 हजार रुपये
, हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति के मकान पर ईंट की रकम नकली भट्ठा कर्मचारी बनकर मकानमालिक से 27 हजार रुपये हड़प कर गए।
गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा निवासी राशिद ने बताया कि वह मेरठ रोड पर स्थित ईंट भट्ठे पर काम करता है। सोमवार को वह भट्ठे से 27 हजार रुपये कीमत की ईंट लेकर नगर की रिफ्यूजी कॉलोनी में बन रहे मकान पर गया था। ईंट उतरवाने के दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा, जिसने बिल की पर्ची मांगी और रुपये घर से लाने की बात कह कर चला गया। पीड़ित ने बताया कि काफी देर तक युवक वहां नहीं आया, तो वह मकान के मालिक के घर पर पहुंच गया और भुगतान करने के लिए कहा। जहां पता चला कि पर्ची लेने वाला युवक उनसे 27 हजार रुपये ले कर जा चुका है। उसने आरोपी युवक को काफी तलाशा, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।