धूमधाम से 10 मई को मनाया जायेगा भगवान परशुराम के जन्म उत्सव, समाज के लोग जुटे तैयारी में

हापुड़।
हापुर ब्राह्मण समाज के सभी परिवारों ने अपने-अपने स्तर से 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं घर-घर जाकर गांव-गांव जाकर सभी लोग जनसंपर्क कर रहे हैं तथा ब्राह्मण समाज से आवाहन कर रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में 10 में को कैला देवी मंदिर जहां भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित है वहां से प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा में सपरिवार सम्मिलित हूं इसी को लेकर ग्राम हुमायूंपुर मीरपुर कला मोरपुर घड़ी नली भड़ंगपुर सावई आदि गांव में ब्राह्मण समाज से संपर्क किया सभी ने उत्साहपूर्वक कहा कि अवश्य ही भगवान परशुराम जी के इस जन्म उत्सव यात्रा में सम्मिलित होंगे.।

इस अवसर पर उपेंद्र शर्मा ,डिंपल शर्मा, पिंटू शर्मा, सुधीर शर्मा, वीरपाल शर्मा ,सुरेश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, संजीव शर्मा, ललित शर्मा , व कपिल शर्मा आदि रहे

Exit mobile version