fbpx

HapurNewsPilkhuwaUttar Pradesh

धन आबंटन के पश्चात पिलखुवा में बनेगें दो ओवरहेड टैंक

पिलखुवा। शुद्ध पेयजल के लिए शहर में ढाई करोड़ से 2 ओवरहैड टैकों का निर्माण होगा। एक ओवरहेड टैंक के लिए जमीन तलाश ली गई है, जबकि दूसरी के लिए नगर पालिका परिषद और गाजियाबाद नगरीय जल निगम जमीन तलाश रही है। इनका निर्माण गाजियाबाद नगरीय जल निगम द्वारा कराया जायेगा। शासन से अनुमति मिलने और धनराशि आबंटित होने पर टंकियों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

पबला रोड पर जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने बनने वाले 6 एमएलडी रोजाना क्षमता वाले एसटीपी प्लांट के पास सात सौ किलोलीटर का ओवर हैड टैंक बनाया जायेगा। जबकि 1200 किलोलीटर के टैंक के लिए दूसरी जगह तलाशी जा रही है। इसके बाद शहर वासियों को शुद्ध पेयजल की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

केन्द्र सरकार देगी 50 फीसदी धनराशि

ओवरहेड टैंकों के निर्माण में भारत और प्रदेश सरकार के अलावा नगर पालिका द्वारा भी धनराशि खर्च की जाएगी। टंकियों के निर्माण में भारत सरकार 50 फीसदी धनराशि देगी, जबकि प्रदेश सरकार 33 और नगर पालिका परिषद को 17 फीसदी धनराशि का भुगतान करना होगा।

Dial Quality Kidney Care

Kidzee
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: