दो जनवरी से जवाहरगंज में होगी श्रीमद्भागवत कथा
हापुड़। राधा रानी सरकार के तत्वावधान में दो जनवरी से आठ जनवरी तक जवाहरगंज में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजित होगी।
श्रीधाम वृन्दावन के प्रमुख व कथा वाचक श्रद्धेय डॉ शैल बिहारी दास जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
गुरूवार 2 जनवरी 2025 से बुद्धवार, 8 जनवरी 2025 तक
समय 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा तथा कलश यात्रा
प्रातः 9.00 बजे जवाहर गंज से आर्य नगर, होते हुये कथा स्थल पर विश्राम करेगी।9 जनवरी बृहस्पतिवारहवन प्रसादी प्रातः 10.00 बजे दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक होगी।