दो घरों में नकदी और गहने चोरी
गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी मूलराज ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसका कहना है कि वह अपने परिवार के साथ नोएडा में रहता है, जो बाइक मिस्त्री का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है। गांव कल्याणपुर में उसका पैतृक मकान है। जिसके एक कमरे में उसका सामान रखा हुआ है।
21 दिसम्बर की रात चोरों ने उसके कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी 95 हजार रुपये और बच्चे की गुल्लक में रखी 20 हजार रुपये की नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। अगले दिन सुबह उसके भाई बंटी ने चोरी के संबंध में उसे सूचना दी। जिसके बाद वह घर पहुंचा। इसके अलावा गांव के ही रहने वाले बोविंद्र ने तहरीर देते हुए बताया कि वह गांव दौताई में किराए की दुकान में काम करता है।
21 दिसम्बर की रात गांव कल्याणपुर में स्थित उसके कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चोरी कर लिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
10 Comments