दोनों दोस्तों ने मरते दम तक निभाई दोस्ती,ना छोड़ा साथ,लोगों ने दी श्रद्धांजलि
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
व्यापार से लेकर धार्मिक आयोजनों में दशकों से हमेशा साथ रहनें वालें लोहा कारोबारी हापुड़ के अनिल गोयल व गाजियाबाद के नवीन सिंघल ने मरते दम तक भी एक दूसरे का साथ ना छोड़ा और अंतिम समय में भी दोनों साथ ही परलोक को गए। दोनों दोस्तों के निधन पर अन्य दोस्त भी गमगीन हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के पटेलनगर निवासी अनिल गोयल लोहा कारोबारी थे तथा वे सामाजिक व धार्मिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। ऐसी ही उनकी दोस्ती
गाजियाबाद के राजनगर निवासी व सिंघल स्टील के मालिक नवीन सिंघल से थी। दोनों बहुत पक्कें दोस्त थे और हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में दोनों की समान भागेदारी रहती थी। दोनों की दोस्ती पर अन्य दोस्तों को नाज है । दोस्तों व परिचितों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
उल्लेखनीय हैं कि शनिवार को भी दोनों दोस्त अपनें
दो अन्य दोस्तों अंशुल मित्तल और श्रीनिवास के साथ बागेश्वर धाम जा रहे थे, तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में उनकी फॉर्च्यूनर कार की टक्कर हो गई,जिससे कामधेनु स्टील धौलपुर के मालिक नवीन सिंघल और लोहा व्यापारी अनिल गोयल की दर्दनाक मौत हो गई। अनिल गोयल का अंतिम संस्कार वृंदावन में किया गया था।
7 Comments