देश के पहलें सीडीएस जनरल विपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर हापुड़ में दी श्रद्धाजंलि
हापुड़।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वाधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष के नेतृत्व में परिषद हापुड़ स्थित शहीद स्तंभ पर हिन्दुस्तान के प्रथम C.D.S जनरल विपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर व गायत्री मंत्र का जाप कर भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।श्रध्दांजली अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला सचिव मुकेश प्रजापति वरिष्ठ जिला संयोजक हरिराज सिंह युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी नी महिला बिग्रेड की जिला उपाध्यक्ष नताशा त्यागी जिला प्रवक्ता डाक्टर सरगम अग्रवाल प्रशासनिक सदस्य अनिल त्यागी व सैन्ट्रल चीफ़ बिग्रेड आफ एक्स कैडेटस रितेश कुमार मौजूद रहे।
8 Comments