दुकान बेचने के नाम पर भाजपा जिला महामंत्री सहित अन्य पर 18 लाख की ठगी की एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना देहात निवासी एक महिला ने दुकान बेचने के नाम पर चार लोगों के खिलाफ 18 लाख 36 हजार रुपये हड़प लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ममता देवी पत्नी दिगम्बर सिहं शक्तिनगर हापुड़ देहात की निवासी है। उसके मकान में किराये पर रूबी व रूबी का बेटा गगन मित्तल 2016 से 2019 तक किराए पर रहे थे। इन तीनों ने पीड़िता व उसके परिवार पर पूर्ण विश्वास बनाये रखा था । जनवरी 2017 में ये तीनों श्यामेन्द्र निवासी बझीलपुर खड़खड़ी को लेकर उसके व उसके परिवार के पास आये और कहने लगे कि श्यामेन्द्र व रूबी के नाम एक दुकान जो दीक्षा प्रिन्टर्स के नाम से मोदी जनाना हॉस्पिटल के सामने वाली मार्केट में स्थित है। आरोपी उस दुकान को बेचना चाहते थे। पीड़िता व उसके परिवार पर इन लोगों ने पूर्ण विश्वास जमाया हुआ था। जिस कारण दुकान का सौदा 20 लाख रुपये में हुआ था। आरोपियों ने उससे विभिन्न तिथियों 8,36000 रुपये अपने खातों में डलवा लिये और 10 लाख रुपये 26 सिंतबर 2022 को श्यामेन्द्र पुत्र सुखवीर सिंहं व रूबी ने प्राप्त किये जो उसकी सास बाला देवी ने अपने खाते से निकालकर दिये थे और बाकी पैसा बैनामा के समय देने को कहा था परन्तु अब ये सभी लोग उक्त दुकान का बैनामा नहीं कर रहे हैं और ना ही उसके परिवार के पैसे वापिस कर रहे है। 25 जनवरी को अरुण मित्तल ने अपने बैंक का 50,000 रुपये का चैक दिया। उक्त चैक को लेकर बैंक पहुंची तो बैंक वालों ने कहा कि आरोपी के खाते में 500 रू से भी कम राशि है। जब पीड़िता के परिवार वालों ने सख्त तगादा किया तो आरोपियों ने उसे व उसके परिवार को गन्दी गन्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।