दीवान पब्लिक स्कूल में छात्रों ने की एक अन्य छात्र की पिटाई, अभिभावक ने बुलाई पुलिस, स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, प्रिंसिपल ने किया आरोपों से इंकार

दीवान पब्लिक स्कूल में छात्रों ने की एक अन्य छात्र की पिटाई, अभिभावक ने बुलाई पुलिस, स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, प्रिंसिपल ने किया आरोपों से इंकार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में आधा दर्जन छात्रों पर एक अन्य छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए अभिभावक ने स्कूल में पुलिस बुला ली और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड़ स्थित सूरज गंज निवासी विशाल शर्मा का पुत्र मेरठ रोड़ स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में इंटर का छात्र हैं।
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व आधा दर्जन छात्रों ने उनके बेटे की जमकर पिटाई की, स्कूल प्रिंसिपल के पास मामले की शिकायत लेकर आने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने मंगलवार को कालेज पहुंचकर प्रिंसिपल व संबंधित स्टाफ से मिलने का प्रयास किया, परन्तु पांच घंटे तक खड़े रहने के बावजूद भी उनकी कोई बात नहीं हो सकी, तब उन्होंने डायल 112 पर काल कर पुलिस स्कूल में बुला ली और कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में जब स्कूल प्रिंसिपल सुभरा अवस्थी से बात की,तो उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि स्कूल परिसर में कोई मार-पिटाई नहीं हुई है। स्कूल से बाहर का मामला है। फिर भी स्कूल प्रशासन मामले की जांच कर समाधान करेगा।