News
दिव्या वर्मा ने किया 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज व परिवार का नाम किया रोशन
![](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/05/screenshot_2024-05-13-17-05-25-32_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E27318374314819810981.jpg?resize=254%2C300&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के छज्जूपुरा की बेटी ने हाईस्कूल में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज व परिवार का नाम रोशन किया। मौहल्ले वासियों ने परिवार व छात्रा को बंधाई दी।
नगर के छज्जूपुरा निवासी विक्की वर्मा की बेटी व दीवान स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा दिव्या वर्मा ने
98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज व परिवार का नाम रोशन किया। मौहल्ले वासियों ने परिवार व छात्रा को बंधाई दी।