दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot_2023-06-03-07-55-44-22_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe77E2-300x166.webp?resize=300%2C166&ssl=1)
हापुड़ ।
दिव्यांगों को मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन कोई भी दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। इस संबंध में सीएमओ ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सीएचसी में संपर्क करना होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि दिव्यांगजन के लिए विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र निर्गत किया जाना भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली के शीर्ष प्राथमिकता कार्यक्रम में शामिल है। गत दिनों उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हापुड़ के साथ मेडिकल बोर्ड सीएचसी हापुड़ का निरीक्षण किया था। जिसमें मेडिकल बोर्ड को निर्देशित किया गया था कि दिव्यांग प्रमाण पत्र केवल ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डब्लू डब्लू डब्लू डॉट स्वावलंबन कार्ड डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन करना होगा। ऑफलाइन कोई भी दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा।
-सीएचसी हापुड़ में बन रहे दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र
हापुड़। जनपद में प्रत्येक सप्ताह एक दिन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाते हैं। गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में सोमवार सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक प्रमाण पत्र बनाये जाते हैं।
-सीएमओ का कथन
दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। जिसके बाद उन्हें कम्प्यूटराइज मेडिकल प्रमाण पत्र जारी होंगे। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएचसी हापुड़ में एक वार्ड बनाया गया है।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़
9 Comments