दिल्ली-NCR में आया भूकंप के तेज झटके, जानें कहां-कहां महसूस हुए झटके
दिल्ली।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। ट्विटर पर कई लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। ट्विटर पर कई लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूंकप का केंद्र नेपाल-चीन बॉर्डर के पास बिछिया नामक जगह पर था। जो नेपाल का पश्चिमी प्रांत है।
नेपाल के आए इस भूकंप के झटके यूपी की राजधानी लखनऊ में भी महसूस किए गए। दोपहर करीब ढाई बजे नेपाल से लेकर दिल्ली और यूपी में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए। भूकंप के ये झटके लगभग 10-15 सेकंड तक रहे। जिसके कारण कई लोग दहशत में अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस होने के कुछ सेकंड बाद छत के पंखे और दूसरे घरेलू सामानों हिलते हुए वीडियो पोस्ट किए। हालांकि, अभी तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
5 Comments