दिल्ली रोड़ से जुड़े दर्जनों मौहल्लों की बंद रहेगी बिजली

दिल्ली रोड़ से जुड़े दर्जनों मौहल्लों की बंद रहेगी बिजली
हापुड़। नगर के दिल्ली रोड़ स्थित बिजलीघर से जुड़े दर्जनों मौहल्लों की बिजली सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।
दिल्ली रोड बिजली घर की सप्लाई बार-बार बाधित न हो, इसके लिए निगम की टीम रविवार सुबह आठ बजे से पांच बजे तक क्षमता वृद्धि का कार्य होगा,जिसके चलते शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता बिजली संबंधित कार्य पहले ही निपटा लें। ताकि बिजली बाधित होने पर किसी तरह की दिक्कत न हो।
एसडीएम ने बताया कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड एवं दिल्ली रोड प्रथम, हापुड़ बिजिनेंस प्लॉन 2024-2025 के अन्र्तगत क्षमता वृद्धि का कार्य प्रस्तावित है। उपरोक्त कार्य हेतु दिनांक 20.04.2025 दिन रविवार को समय प्रातः 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड एवं दिल्ली रोड-प्रथम, हापुड़ से पोषित सम्बन्धित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपरोक्त प्रस्तावित कार्य में बदलाव आदि कि स्थिति में विद्युत आपूति शेडयूल के अनुसार सुचारू रहेगी।
दिल्ली रोड़ से जुड़े मोहल्ले लज्जापुरी, आधी मेरठ रोड़, रघुवीर गंज, जवाहरगंज, आर्यनगर ,आर्यनगर,फ्रीगंज रोड़, रामगंज, कलेक्टर गंज आदि मौहल्लों की सप्लाई ठप्प रहेगी।