दादा परशुराम के लाड़ले के तत्वाधान मे बनाया गया होली मिलन समारोह

दादा परशुराम के लाड़ले के तत्वाधान मे बनाया गया होली मिलन समारोह
हापुड़।

एडवोकेट प्रशांत प्रकाश शर्मा ने बताया दादा परशुराम के लाड़ले होली मिलन समारोह पिलखुवा टाउन हाउस रेस्टोरेंट प्रथम बार बनाया गया जिसमे होली मिलन समारोह में सभी सदस्यों ग्रहण को भगवान परशुराम लाडले के बारे मे बनाए गए फूल वालों से सम्मानित किया गया भगवान परशुराम लाडले के बारे में बताया गयासंगठन के संस्थापक पंडित विकास कुमार बाबू शर्मा के तत्वाधान मे हुआ पंडित केशव कुमार शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया जिसमें एडवोकेट प्रशांत प्रकाश शर्मा को महामंत्री पद दिया गया पंडित गौरी शर्मा पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा पंडित गौरव शर्मा पंडित सौरभ शर्मा को उपाध्यक्ष पंडित योगी शर्मा डॉक्टर राहुल शर्मा को सचिव पद दिया गया पंडित मनोज शर्मा को कोषाध्यक्ष पद दिया गया पंडित राज कुमार शर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया होली मिलन समारोह में परजीव कुमार शर्मा पंडित संजीव कुमार शर्मा पंडित अजय कौशिक पंडित पंकज शर्मा आदित्य शर्मा यह सभी सदस्य गण उपस्थित रहे होली होली मिलन समारोह के अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया

Exit mobile version