दहेज में 20 लाख रुपए ना देने पर पति ने पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाकर बंधक बनाकर रखा भूखा प्यासा, एफआईआर दर्ज
दहेज में 20 लाख रुपए ना देने पर पति ने पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाकर बंधक बनाकर रखा भूखा प्यासा, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज में 20 लाख रुपए ना देने पर उसे बंधक बनाकर अप्राकृतिक संबंध बनाने व भूखा प्यासा रखनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 फरवरी 2023 को उसकी शादी मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद आरोपियों ने दहेज में 20 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे भूखा-प्यासा रख कर प्रताड़ित करना व कमरे में बंधक बनाना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर पति ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।