दहेज ना देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक़, एफआईआर दर्ज

दहेज ना देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक़, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में दहेज ना देने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति सहित सुसरालियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी परवीन सैफी का विवाह 2020 में गाजियाबाद के मसूरी निवासी गुलफाम से हुआ था।
पीड़ित परवीन ने बताया कि शादी के बाद से ही उनके पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे। वे लगातार उनका उत्पीड़न करते रहे। परवीन ने इस बारे में अपने परिजनों को भी बताया था। स्थिति यहां तक पहुंची कि 23 मार्च को उनके पति गुलफाम ने उन्हें तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने अपने पति गुलफाम के साथ-साथ सास, ससुर और देवर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।