हापुड़ । कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने मेरठ निवासी अपने पति समेत पांच ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।
समर पुत्री इस्लामुददीन निवासी मौहल्ला शिवदयालपुरा बुलंदशहर रोड हापुड़ ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका निकाह करीब 19 वर्ष पूर्व इदरीश उर्फ गुड्डू पुत्र जब्बार निवासी जाकिर हुसैन कालोनी मेरठ जिला मेरठ के साथ हुआ था। निकाह के बाद उसके पांच बच्चें हुए । उसका पति कार मैकेनिक का काम करते है जो शादी के बाद से ही उसको किसी ना किसी बात को लेकर मारपीट गाली गलौच व मानसिक शोषण करते आये हैं। उसका पति 4 साल से एक अन्य महिला के साथ अवैध रिश्ते में है । जिसकी वजह से पति ने उसका परित्याग कर रखा है और उसके साथ मारपीट कर कई बार उसे घायल कर चुका है। उसकी सास जायदा, देवर नदीम, नन्द शमा नन्दोई रिजवान भी प्रार्थनी के साथ मारपीट व गाली गलौच करते हैं। 29 अप्रैल 2024 को सभी आरोपियों ने उसे जान से मारने की नियत से मारपीट की और उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क दिया। उसके पुत्र हमजा के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे और उसके पुत्र को बचाया। जिसके बाद कई बार उसके साथ मारपीट और जान से मारने का प्रयास किया जा चुका है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।