दरोगा की तेज रफ्तार बाइक ने तांगे में टक्कर,तांगा चालक घायल

हापुड़।
देहात थाना क्षेत्र के देवनंदनी फ्लाईओवर के ऊपर दरोगा की तेज रफ्तार बाइक ने बर्फ लादकर ले जा रहे एक तांगे में जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण  तांगा संचालक घायल हो गया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव मुरादपुर के रहने वाले सुमित ने बताया कि उनके पिता तांगा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। सोमवार को उसके पिता तांगे में बर्फ लादकर गांव की तरफ आ रहे थे। जब वह गढ़ रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल के फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से एक दरोगा तेज रफ्तार बाइक से आया। दरोगा ने तांगे में जोरदार टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप तांगा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि उसके पिता और घोड़ा फ्लाईओवर के नीचे की तरफ लटक गए। किसी प्रकार राहगीरों ने उन्हें बचाया।

Exit mobile version