fbpx

News

तेल मंगाकर आग लगा ले ,तभी होगी सुनवाई,किसान को सोसाइड के लिए उकसाने वालें अपर जिलाधिकारी कार्यालय के बाबू पर दर्ज हुई एफआईआर

हापुड़।

गाजियाबाद की एक अदालत में हापुड़ के एक व्यक्ति ने याचिका दायर कर गाजियाबाद एडीएम एलए कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हापुड़ के चमरी निवासी नूतन प्रकाश त्यागी ने गाजियाबाद कोर्ट में दी याचिका में कहा कि उनकी पैतृक सम्पत्ति ग्राम चमरी में है। जिसमें वर्ष 1986 से दुकानें बनी हैं । जिनका टैक्स नगर पालिका हापुड़ में जमा हो रहा है । दुकानें ही उसका व उसके परिवार की आजीविका व पालन पोषण करती हैं। सरकार द्वारा बिना किसी नोटिस आदि के उसकी भूमि को एचपीडीए के नाम दर्ज करा दिया गया। जबकि वास्तविक कब्जा प्रार्थी का ही आज भी बना हुआ है । उसकी एडीएम एलए गाजियाबाद के उक्त स्थानान्तरण आदेश व भू अर्जन के विरूद्ध विरोध दर्ज करने के लिए एचपीडीए कार्यालय हापुड़ पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन पूर्व सूचना से कर रहा है जो लगातार जारी है। उसको दिनांक 15जून 2022
को एडीएम एलए कार्यालय गाजियाबाद के कर्मचारी विजय पकंज का फोन आया और कहा कि पांच लीटर तेल मंगाकर आग लगा ले तभी कोई सुनवाई
हो सकती है , वरना प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करेगा । जिससे उसको गहरा सदमा लगा है । वह बीमार रहता है । उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं तथा विधवा वृद्ध बीमार म व पत्नी की जिम्मेदारी है । ऐसी स्थिति मे यदि उसे और उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना विपक्षी के उकसाने के कारण
होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विपक्षी , विजय पकंज हाल कार्यरत कार्यालय एडीएम, एलए ( अपर जिलाधिकारी भू-अर्जन) गाजियाबाद थाना कविनगर जिला गाजियाबाद की होगी । विजय पकंज के फोन के बाद वह बहुत टूट गया और आत्महत्या करने की सोचने लगा है । न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Dial Quality Kidney Care

Kidzee
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: