तूफान से आम की खेती को भारी नुकसान, मुआवजे ं की मांग
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सोमवार की रात्रि आएं भंयकर तूफान में क्षेत्र के आम उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ हैं। मुआवजा की मांग को लेकर गंगा नेचुरल फार्मिग समिति ने एसडीएम को पत्र सौंपा।
समिति के महामंत्री भारत भूषण गर्ग ने दिए पत्र में कहा कि गढमुक्तेश्वर तहसील मैन्गों बैल्ट के रूप में जानी जाती है। सोमवार की मध्य रात्रि आये तूफान ने बहादुरगढ क्षेत्र में 45-55% आम को क्षति पहुंचायी है। जिससे आम उत्पादक बर्बादी के कगार पर खड़ा हो गया है
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राजस्व विभाग एवं उद्यान विभाग से निरीक्षण कराकर प्राकृतिक आपदा के तहत पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएं।
इस अवसर पर मूलचंद आर्य ,सूबेदार जगदीश सिंह चौहान, डायरेक्टर विनोद कुमार लोधी उपस्थित रहे।
11 Comments