विकास कार्यों में धांधली का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
सिम्भावली। वैठ में विकास कार्यों में धांधली का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में प्रधान के वित्तिय अधिकार बहाल होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द से जल्द अंतरिम जांच के आदेश दिए हैं।
गांव वैठ में प्रधान के अधिकार सीज का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। आपको बता दें कि गांव के ही रहने वाले मुतीउर्रहमान तथा अफसर खान ने बताया कि सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में 13 दिसम्बर 2022 को ग्राम प्रधान के वित्तिय अधिकार सीज कर दिए गए थे। जिसके बाद विकास कार्यों के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया था।
लेकिन प्रधान इस मामले को हाईकोर्ट लेकर पहुंच गए, 17 जनवरी को अंतरिम जांच पूर्ण होने तक प्रधान के वित्तिय अधिकारों पर लगी रोक को हटा दिया गया। इसी कड़ी में विपक्षी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गए, कोर्ट द्वारा अंतरिम जांच को जल्द से जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं।
4 Comments