तीन दिन में भतीजे,पोते के बाद दादा की भी मौत, परिवार में मचा कोहराम
हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र में पिता पुत्र के सोसाइड के बाद अब रिश्ते के दादा की भी हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
पिलखुवा के छिद्दापुरी निवासी विनोद तोमर ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। इससे परेशान मृतक के किशोरवय १०वीं के छात्र शिवम ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पिता-पुत्र की अर्थी तैयार करने वाले दशरथपुरा अशोक नगर घेर निवासी वृद्ध रिश्ते के दादा इंद्रजीत की भी शनिवार देररात मौत हो गई। वृद्ध की मौत ह्दय
गति रूकने से हुई है। मृतक वृद्ध इंद्रजीत मृतक विनोद के खानदानी अर्थात परिवार के चाचा और मृतक शिवम के दादा थे। लगातार तीन मौत होने से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। सांत्वना देने वालों का घर पर तांता लगा है।