तीन तलाक की याचिकाकर्ता पर हमलें के मामलें में 6 यात्रियों से हुई पूछताछ
-पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हो रहे हैं-जीआरपी
हापुड़।
हापुड़ में नौंचदीं ट्रेन में इलाहाबाद जा रही तीन तलाक याचिकाकर्ता पर पत्थर से हुए हमलें मामलें में जांच कर रही हापुड़ जीआरपी टीम ने डिब्बें में मौजूद सभी 6 यात्रियों के बयान दर्ज किए हैं। टीम के अनुसार बयानों से
जांचअब तक की जांच में पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हो रहे हैं। जांच रिपोर्ट जल्द ही अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार तीन तलाक याचिकाकर्ता फरहा फैज आठ सितंबर को सहारनपुर से को लेकर इलाहाबाद के लिए नौचंदी एक्सप्रेस से सफर कर रही थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब ट्रेन हापुड़ के पास पहुंची तो कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से पत्थर फेंका। जो उनकी दाहिनी आंख के ऊपर लगा। पत्थर लगने से वह घायल हो गई । उन्होंने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया है कि तीन तलाक केस जिनका के मामले के मद्देनजर कई कंटरपंथी संस्थाएं उनसे रंजिश रखती हैं।
जांच अधिकारी जीआरपी हापुड़ के प्रभारी नीरज त्यागी ने बताया कि पीड़िता के साथ सफर करने वाले छह यात्रियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही कोच में जो यात्री सफर कर रहे थे। उनकी भी लिस्ट बनाई गई है। इसके अलावा कोच में सफर करने वाले हर यात्री की लिस्ट तैयार कर ली गई है। उनके भी बयान दर्ज होंगे और जल्द ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभी तक इस घटना को सही बताया गया है। जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
8 Comments