तीज त्योहार हमारे देश की एकता एवं अखंडता के प्रतीक हैं -सिमरन गोयल, अराधना वाजपेई, मनाया गया तीज उत्सव
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि तीज त्योहार आम जन में प्रेम,प्यार,सद्भावना एवम भाईचारे के रंग भरते हैं।ये हमारे देश की सभ्यता,संस्कृति,परंपराओं मानवीय मूल्यों के परिचायक हैं एवं
हमारी संस्कृति और सभ्यता की विरासत हैं।
सचिव शालू ग्रोवर ने कहा हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है।
कोषाध्यक्ष आरती सिंघल ने कहा इस दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। यह पुनीत मान्यता एवं आस्था का त्यौहार है।
वरिष्ठ पदाधिकारी सिमरन गोयल ने कहा तीज त्योहार हमारे देश की एकता एवं अखंडता के प्रतीक हैं।
इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट पारुल जिंदल ने कहा तीज त्योहार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। यही कारण है कि महिलाएं इस पर्व को ज्यादा हर्ष उल्लास के साथ मनाती हैं।
समारोह संयोजक रेखा सिंह ने कहा तीज त्योहार हमे एक दूसरे को प्रेम एवम स्नेह के बंधन में बांधते हैं।
इस अवसर पर डा सुनीता शर्मा, डा प्रेमलता तिवारी,ज्योति साहनी ,नीतू गर्ग,मिली सिंघल,सुनीता शर्मा, डा सीमा सिंह,एडवोकेट ज्योति,मंजू गर्ग,श्रुति शर्मा,सोना,दीपिका जैन,मनीषा अमित, शिल्पा त्यागी,जागृति शर्मा,ममता अरोरा,आरती सिंघल,रेखा सिंह,पारुल जिंदल,सिमरन गोयल,शालू ग्रोवर,डा आराधना बाजपेई उपस्थित थे।