VIDEO : तिरपाल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, अवैध रूप से संचालन का आरोप
हापुड़ । नगर कोतवाली क्षेत्र के भीड़ भरे बाजार से सटे मोहल्ला गोपीपुरा में मोहम्मद शाहिर नामक व्यापारी तिरपाल बनाने की फैक्ट्री संचालित की जाती है। आज अचानक शाम इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के साथ काबू पाया।
इस दौरान फैक्ट्री में आग के विकराल रूप के चलते आसपास के क्षेत्र में जांच सनसनी फैली रही तो वही फैक्ट्री से सटे मकान मालिकों में भी वह का भय देखने को मिला।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं हो सकी है फिलहाल आग को नियंत्रित कर लिया गया है नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है नुकसान की जानकारी मिलते ही अवगत कराया जाएगा अवैध संचालन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है और अगर अवैध पाई जाती है तो जो भी वैधानिक कार्रवाई बनती है की जायेगी
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
3 Comments