ढ़ाई लाख के ईनामी व मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात आशु जाट सहित चार बदमाशों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास व जुर्माना की सजा
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र निवासी व ढ़ाई लाख के ईनामी व मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात आशु जाट सहित चार बदमाशों को कोर्ट ने आजीवन कारावास व 50-50 हजार रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई है। यह सजा एक लूट मामले में सुनाई गई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के धौलाना निवासी व ढ़ाई लाख के ईनामी बदमाश आशु जाट ने अपने साथियों सहित 26 दिसंबर 2013 में बाबूगढ़ के शाहपुर जट्ट में एक लूट की थी।
शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सौरभ रुहेला एडवोकेट ने बताया कि इस दौरान पुलिस से बचने के लिए ईख के खेतों में भागकर छिप गए थे। इस दौरान उन्होंने खेत में आग लगा दी जिसमें आधी से ज्यादा नकदी भी जलकर राख हो गई। पुलिस ने किसी तरह मौके से जले नोटों समेत कुछ नकदी को बरामद किया
एडीजी/एफटीसी द्वितीय छाया शर्मा ने बैंक लूट के मामले में गुरुवार को आरोपी आशु जाट व उसके साथियों को दोषी करार दिया। न्यायालय ने आशु राहुल, रोबिल और रोहित को आजीवन कारावास के साथ- साथ अर्थदंड भी लगाया है।